नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित…

नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित…

लखनऊ, 27 मई। मध्य रेल के टिटोली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गोरखपुर-पनेवल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रेगुलेशन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 मई को प्रस्थान करने वाली 15066 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पुनर्निधारित कर शाम 06.30 बजे चलायी जायेगी। गोरखपुर से 27 मई को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस इगतपुरी से नियंत्रित कर पनवेल 02 घंटा 30 मिनट विलम्ब से शाम 05.15 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर से 27 मई को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 40 मिनट विलम्ब से पहुॅची। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई को प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रि-शिड्यूल कर अपरान्ह 12.15 बजे चलायी जायेगी तथा इगतपुरी शाम 04.20 बजे पहुंचकर 04.25 बजे छूटेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रि-शिड्यूल कर 12.30 बजे चलायी जायेगी तथा इगतपुरी शाम 04.25 बजे पहुंचकर 04.30 बजे छूटेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई को प्रस्थान करने वाली 15066 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस रि-शिड्यूल कर शाम 08.30 बजे चलायी जायेगी तथा इगतपुरी रात्रि 11.20 बजे पहुंचकर 11.25 बजे छूटेगी। गोरखपुर से 30 मई को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस नियंत्रित कर इगतपुरी शाम 04.30 बजे पहुंचकर 04.35 बजे छूटेगी एवं यह गाड़ी पनवेल 04 घंटा 10 मिनट विलम्ब से पहुंचेगी। छपरा से 30 मई को प्रस्थान करने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर शाम 04.40 बजे पहुंचकर 04.45 बजे छूटेगी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस शाम 07.30 बजे पहुंचेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…