अलीशा पंवार ने ब्लाइंड लव 3 की शूटिंग के अनुभव को किया साझा…
मुंबई, 27 मई। एक्ट्रेस अलीशा पंवार इन दिनों हिमाचल प्रदेश में एक शॉर्ट फिल्म ब्लाइंड लव 3 की शूटिंग कर रही हैं। इसके बारे में बात करते हुए अलीशा कहती हैं, ब्लाइंड लव का सफर यादगार सफर रहा है। जब मैंने पहले सीजन के साथ शुरूआत की तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम तीसरे सीजन की शूटिंग करेंगे। वास्तव में किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था। लेकिन शुरू से ही मुझे इस शॉर्ट फिल्म की कहानी अच्छी लगी। मैंने अपने करियर में पहली बार ऐसा किरदार निभाया है।
सीरीज के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि तीसरे सीजन में हम देखेंगे कि नैना के साथ क्या होता है, क्योंकि वह रोहन के लिए रोहित को छोड़ देती है। रोहित के किरदार को लेकर फैन्स की ओर से कई कमेंट्स आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सीजन की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में की गई है, जो मेरा होमटाउन है।
अलीशा पंवार आगे कहती हैं, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग करना एक शानदार अनुभव है। पहले सीजन में हमने शिमला में शूटिंग की और फिर दूसरे सीजन में हम शिलांग में थे और अब तीसरे सीजन के लिए हम चैल में हैं। हमारी सीरीज में ज्यादातर कलाकार इसी जगह से हैं।
शूटिंग के बारे में बताते हुए अलीशा कहती है कि हमारी शूटिंग के दूसरे दिन एक जबरदस्त आंधी आई। हम चैल में शूटिंग कर रहे थे, हमारी कॉटेज के ठीक पीछे एक जंगल था और सचमुच हमारे सामने जंगल में आग लग गई। हम पूरी घटना से काफी हैरान थे। फिर कुछ देर बाद बारिश होने लगी और आग बुझ गई।
अलीशा ने कहा कि जब मैंने ब्लाइंड लव के पहले सीजन के साथ शुरूआत की तो मैं थोड़ा हिचकिचा रही थी। तब मेरी जानकारी में कोई भी बड़ा चेहरा शॉर्ट फिल्म में काम नहीं कर रहा है। लेकिन मैंने इसका स्वागत किया। जब लोगों ने सीरीज देखना शुरू किया तो मेरी काम की जमकर सराहना की। प्रदीप खैरवार द्वारा निर्देशित ब्लाइंड लव 3 में शगुन पांडे भी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…