एयरटेल में छोटी हिस्सेदारी मित्तल परिवार को बेचेगी सिंगटेल…

एयरटेल में छोटी हिस्सेदारी मित्तल परिवार को बेचेगी सिंगटेल…

नई दिल्ली, 26 मई। सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल अपनी दो से चार प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के साथ चर्चा कर रही है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एयरटेल में अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर सिंगटेल करीब 7,500 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इस संबंध में भारती एयरटेल को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला। भारती एयरटेल में सिंगटेल की प्रभावी हिस्सेदारी 31.7 फीसदी है। मित्तल परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी भारती टेलीकॉम में उसकी 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं भारती टेलीकॉम के पास भारती एयरटेल की 35.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…