नेशनल असेंबली तय करेगी आम चुनावों की तारीख : शहबाज…

नेशनल असेंबली तय करेगी आम चुनावों की तारीख : शहबाज…

इस्लामाबाद, 26 मई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में कहा कि नेशनल असेंबली तय करेगी कि अगला आम चुनाव कब होगा। शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैं पीटीआई प्रमुख इमरान को स्पष्ट करना चाहता हूं कि आपने जो समय सीमा सरकार को दी है, वो काम नहीं करेगी। ये सदन तय करेगा कि आम चुनाव कब होना है। शरीफ ने कहा कि इमरान को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वो सरकार को ब्लैकमेल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार तब तक कड़ी मेहनत करती रहेगी और समस्याओं का समाधान करेगी जब तक कि वह ऐसा नहीं करना चाहती और अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर लेती। हमारे सामने चुनौतियां और कठिनाईयां बहुत हैं, लेकिन हम इसका सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पाकिस्तान का खोया हुआ सम्मान हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। शहबाज शरीफ ने कहा कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तो सरकार के दो ही लक्ष्य थे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना और डूबती हुई अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करना। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला रखने के लिए सदन को बधाई दी। दूसरे लक्ष्य के विषय में बोलते हुए शहबाज ने कहा कि इतिहास गवाह है कि अगर कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करते हुए प्रयास किए जाएं तो स्थिति को सुधारा जा सकता है। शहबाज ने इमरान की रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की और कहा कि इस हिंसा से 2014 के धरने की याद ताजा हो गईं, लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि इमरान 2014 का इतिहास नहीं दोहरा पाएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…