इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार को दिया छह दिन का वक्त (राउंड अप)…
इस्लामाबाद, 26 मई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा करने के लिए छह दिन की मोहलत दी है। इमरान ने कहा कि अगर सरकार तय समय सीमा के अंदर प्रांतीय विधानसभाएं भंग कर नए सिर से आम चुनाव नहीं करवाती हैं, तो वह राजधानी में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस्लामाबाद के जिन्ना एवेन्यू में अपनी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि इस सरकार में देश को बेचा जा रहा है। ये सरकार आयातित है और जनता के साथ छल कर रही है। खान ने कहा कि यदि ‘आयातित सरकार’ ने छह दिन में चुनाव का ऐलान नहीं किया तो वे पूरे देश की जनता के साथ फिर इस्लामाबाद कूच करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विरोध मार्च को रोकने के लिए सरकार ने गिरफ्तारी व छापों का सहारा लिया। पूर्व पीएम ने मामले का संज्ञान लेने के लिए पाक सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया।
रैली के दौरान भड़की हिंसा, छह की मौत
पाकिस्तान में जल्दी चुनाव को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान के आह्वान पर उनकी पार्टी पीटीआई द्वारा निकाले गए इस्लामाबाद मार्च के दौरान बुधवार देर रात हिंसा भड़क उठी थी और सुरक्षा बलों के साथ टकराव में छह की मौत और कई जवानों के घायल हुए थे। मेट्रो स्टेशन भी फूंक दिया गया। गुरुवार को इमरान ने शहबाज सरकार को चुनावी घोषणा के लिए अल्टीमेटम दे दिया है।
हजारों समर्थकों के साथ बेनी गाला लौटे
इमरान खान ने बताया कि वह 30 घंटे का सफर कर खैबर पख्तूनख्वा से इस्लामाबाद पहुंचे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सरकार को अल्टीमेटम देने के बाद इमरान खान व उनके हजारों समर्थक बेनी गाला स्थित पूर्व पीएम के आवास की ओर लौट गए। गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि हम जेहाद करने निकले हैं, राजनीति करने नहीं।
सरकार ने लगाई धारा 144
पाकिस्तान में एक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगो को जमा होने से रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी है। पंजाब के गृह सचिव सैयद अली मुर्तजा ने बताया कि सबसे बड़े प्रांत में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों को बुलाया गया है साथ ही 4 हजार पुलिसकर्मियों को इस्लामाबाद में तैनात किया जा रहा है। उधर इस्लामाबाद, रावलपिंडी में कई मुख्य मार्गों पर यातायात रोक दिया गया है और शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है।
इमरान चाहते हैं जल्द चुनाव
दरअसल, इमरान देश में समय से पूर्व चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि उन्हें अपदस्थ करने के बाद बनी शहबाज शरीफ सरकार अगले साल तय समय यानी अगस्त 2023 में चुनाव चाहती है। खान ने इसी मांग को लेकर 25 मई को लाहौर से इस्लामाबाद तक आजादी मार्च शुरू किया था। इमरान खान ने पिछले महीने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनाए गए।
सरकार ने कड़ी की सरकारी भवनों की सुरक्षा
शहबाज सरकार को डर है कि प्रदर्शनकारी उच्चतम न्यायालय, संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, पाकिस्तान सचिवालय और राजनयिक आवासों को निशाना बना सकते हैं। सरकार ने इन सरकारी भवनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जमकर हुआ बवाल
इमरान समर्थकों को इस्लामाबाद में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार तड़के प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस कार्रवाई से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और भारी हिंसा हुई। इस समय पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। कराची, लाहौर में भी हजारों की इमरान समर्थक सड़कों पर उतरे। पाकिस्तान में इस समय स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…