चोरी के केस में गिरफ्तार हुई थी 14 साल की लड़की…

चोरी के केस में गिरफ्तार हुई थी 14 साल की लड़की…

सुरक्षा गार्ड ने किया रेप…

नोएडा। फ्लैट मालिक के घर में चोरी करने के आरोप में किशोरी को गाजियाबाद स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। जब उसकी मेडिकल जांच हुई तो खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी एक सोसाइटी में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। कुछ दिन पहले मकान मालिक ने घर से सामान चोरी करने के आरोप में किशोरी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने किशोरी को गाजियाबाद स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह भेज दिया। यहां पर कुछ दिन बाद उसकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद गाजियाबाद के जिला अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई गई तो उसके 15 सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पूछताछ करने पर किशोरी ने अपनी मां को बताया कि सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड नीरज ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उसने धमकी दी थी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वह उसे, उसके भाई व बहन की हत्या कर देगा। पुलिस ने नोएडा के गढ़ी गांव निवासी नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…