मैथ्यूज ने श्रीलंका को बांग्लादेश पर बढत दिलाई…
ढाका, 26 मई। लगातार दूसरे टेस्ट में शतक के करीब पहुंचे एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका को लंच तक पांच विकेट पर 369 रन पर पहुंचाकर चार रन की बढत दिला दी।
पहले टेस्ट की पहली पारी में 199 रन बनाने वाले मैथ्यूज ने नाबाद 93 रन बनाये और दिनेश चांदीमल के साथ छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 103 रन जोड़ लिये। चांदीमल 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 282 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। चांदीमल ने पहले ही ओवर में इबादत हुसैन को चौका लगाया।
मैथ्यूज को कल 37 के स्कोर पर जीवनदान देना बांग्लादेश को काफी भारी पड़ा। बांग्लादेश के लिये पहला सत्र निराशाजनक रहा। चांदीमल जब 43 रन पर थे तो मोमिनुल हक की गेंद उनके बल्ले के करीब से गुजरी लेकिन श्रीलंका ने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…