सिर पर हमला कर पुजारी की नृशंस हत्या…
मंदिर में लगा घंटा भी गायब…
बाराबंकी, 24 मई। बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के ब्रह्मदेव मंदिर में एक पुजारी की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग वत्स ने मंगलवार को बताया कि बाबूपुर मजरे दरांवा गांव स्थित ब्रह्मदेव में एक धार्मिक स्थल के बरामदे में पुजारी बालकराम यादव (62) की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह पूजा करने पहुंचे भक्तों ने पुजारी का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच की। जांच में पता लगा कि मंदिर से एक घंटा गायब है। पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पुजारी यादव के परिवार में कोई नहीं है। दो बहनें थी, जिनकी शादी हो गई। उसके बाद से यादव ब्रह्मदेव के स्थल पर रहकर पूजा पाठ करते थे। उनके नाम दो बीघा जमीन भी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…