सलिल पारेख पांच साल के लिए फिर इन्फोसिस के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त…

सलिल पारेख पांच साल के लिए फिर इन्फोसिस के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त…

नई दिल्ली, 22 मई। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने सलिल पारेख को कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर फिर से नियुक्त कर दिया है। यह नियुक्ति मार्च, 2027 तक के लिए की गई है। इन्फोसिस ने शेयर बाजारों को शनिवार को भेजी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में पारेख की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी गई। पारेख की पुनर्नियुक्ति नामांकन एवं पारितोषिक समिति (एनआरसी) की अनुशंसा के आधार पर की गई है। पारेख ने जनवरी, 2018 में इन्फोसिस के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था। उनके पास सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने का करीब तीन दशक लंबा अनुभव है। कंपनी ने कहा कि एनआरसी ने छह प्रमुख पदाधिकारियों को 1,04,000 शेयरों के आवंटन के अलावा 88 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को 3,75,760 शेयर देने की भी की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…