आरबीआई ने श्रीलंका के साथ व्यापार लेनदेन रुपए में निपटाने की अनुमति दी…

आरबीआई ने श्रीलंका के साथ व्यापार लेनदेन रुपए में निपटाने की अनुमति दी…

मुंबई, 20 मई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने श्रीलंका के साथ व्यापार लेनदेन को एशियाई समाशोधन संघ (एसीयू) तंत्र से हटकर रुपए में निपटाने की अनुमति दे दी है। आरबीआई ने निर्यातकों को श्रीलंका से भुगतान प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए यह फैसला लिया है। तटीय देश दरअसल वर्ष 1948 में अंग्रेजों से स्वतंत्र होने के बाद अबतक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। केंद्र सरकार ने मार्च में आवश्यक वस्तुओं की खरीद के वित्तपोषण के लिए श्रीलंका को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तरफ से एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा दी थी। आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा ‎कि श्रीलंका को किए गए निर्यात की आय और ऋण सुविधा की प्राप्ति में निर्यातकों को आ रही परेशानी की वजह से इस तरह के लेनदेन को एसीयू से हटकर भारतीय मुद्रा में निपटाने का फैसला किया गया है। इस व्यवस्था के तहत भारत से पात्र वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात के लेन-देन के लिए विशेष अनुमति दी जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…