संसार मे प्यासे को पानी पिलाना पुण्य कार्य: संस्थापक रविन्द्र बंसल…
मथुरा- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को होटल शीतल रीजेंसी के निकट निशुल्क जल प्याऊ का उद्घाटन अग्रवाल संस्था के संस्थापक रविंद्र बंसल ने फीता काटकर किया, उन्होंने कहा कि प्यासो को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है, मनुष्य जीवन में जल का बहुत बड़ा महत्व है, जल के बिना कुछ भी संभव नहीं, जल के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है, सभी ग्रहों में मात्र पृथ्वी पर जल पाया जाता है इसलिए इसे ब्रह्मांड का एक अनोखा ग्रह कहा जाता है। संस्था के सरंक्षक कल्याण दास अग्रवाल ने कहा कि जल के कारण ही आज मनुष्य जीव-जंतु, वनस्पति पृथ्वी पर विकसित हो सके है। मनुष्य, पशुओं, पेड़-पौधों सभी को जल की जरूरत है। जल ही जीवन है और इसका सभी प्राणियों के जीवन में बहुत ही महत्व है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों की बहुत प्रशंसा भी की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शालू अग्रवाल ने कहा कि जब तक मन में समाज के प्रति नेक विचार आते रहेंगे हम आप सभी के सहयोग से ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के निवासियों का पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में बबिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रेमवती, प्रतीक्षा अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, देव अग्रवाल, अशोक, असफाक, सूरज अग्रवाल, अंकुर गोयल, ललित गोयल, श्याम सुंदर अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, यशवंत कुमार, मोहित अग्रवाल का सहयोग रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…