दिव्यांग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, शोर सुनकर पार्क के गार्डों ने दोनों आरोपित दबोचे;

दिव्यांग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, शोर सुनकर पार्क के गार्डों ने दोनों आरोपित दबोचे;

छह माह पहले भी एक रिक्शा चालक ने की थी हैवानियत

नई दिल्ली । गोविंदपुरी में मानसिक रूप से कमजोर 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। नेहरू प्लेस स्थित आस्था कुंज पार्क में दरिंदगी के दौरान बच्ची की चीख सुन पार्क में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों को दबोच पुलिस को सौंप दिया। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है।

पुलिस अधिकारी ने बताया की पीड़ित परिवार तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में रहता है। 13 मई की शाम करीब पांच बजे पीड़ित बच्ची के घर के पास खेल रही थी। छह बजे तक वह वापस नहीं आई तो घरवालों ने तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे परिवार के लोग मदद के लिए गोविंदपुरी थाने पहुंचे तो उन्हें पता चला की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने उन्हें बताया कि आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया है।

बच्ची की मां ने बताया कि 22 नवंबर 2021 को घर के बाहर खेलते समय एक रिक्शा चालक ने बच्ची से दुष्कर्म किया था। आरोपी रिक्शा चालक तभी से जेल में है।