मैथ्यूज के नाबाद शतक से श्रीलंका के छह विकेट पर 327 रन…
चटगांव, 16 मई। एंजेलो मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार 150 रन बनाने के करीब पहुंच गये हैं जिससे श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां लंच तक छह विकेट पर 327 रन बनाये।
मैथ्यूज ने 288 गेंदों का सामना करके नाबाद 147 रन बनाये हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर रमेश मेंडिस एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
श्रीलंका ने सुबह चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में दबदबा बनाये रखा। मैथ्यूज और दिनेश चंदीमल (66) ने पांचवें विकेट की साझेदारी 136 रन पर पहुंचायी। इसके बाद स्पिनर नईन हसन (87 रन देकर चार विकेट) ने पांच गेंद के अंदर दो विकेट लिये।
चंदीमल ने नईम की गेंद रिवर्स स्वीप करनी चाही लेकिन वह चूक गये और पगबाधा आउट हो गये। इसके चार गेंद बाद नईम ने निरोशन डिकवेला (तीन) को बोल्ड किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…