लोन दिलाने के बहाने युवती से ठग लिए रुपये, फिर अश्लील फोटो कर दी वायरल

लोन दिलाने के बहाने युवती से ठग लिए रुपये, फिर अश्लील फोटो कर दी वायरल

मोदीनगर, 11 मई। थाना क्षेत्र की एक कालोनी में लोन दिलाने के नाम पर शातिरों ने युवती से ढाई हजार रुपये ठग लिए। आरोपित चार हजार रुपये की मांग और कर रहे थे। न देने पर उन्होंने युवती का अश्लील फोटो बनाकर रिश्तेदारों और करीबियों को वायरल कर दिया। इसका पता चलने पर पीड़िता ने मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

एक कालोनी निवासी युवती के पास 25 अप्रैल को अज्ञात नंबर से फोन आया। बात करने वाले ने खुद को एक कंपनी का एजेंट बताया। कहा कि उनको डेढ़ लाख रुपये लोन मिल सकता है। इसके बदले उनको ढाई हजार रुपये फाइल खर्च कर देने होंगे। विश्वास कर युवती ने उनको ढाई हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोपितों ने युवती की फोटो, आधार आदि प्रपत्र भी मंगवा लिए। इसके बाद जब लोन नहीं हुआ तो पीड़िता ने उक्त नंबर पर फिर बात की। इसके बाद आरोपित चार हजार रुपये की मांग और करने लगे। जब पीड़िता ने चार हजार रुपये देने से मना कर दिया और पहले दिए गए ढाई हजार रुपए की मांग की तो उन्होंने युवती को धमकाना शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद आरोपितों ने युवती की अश्लील फोटो एडिट कर बना ली। आरोप है कि शातिरों ने उनका मोबाइल हैक करके उनके सभी नंबर निकाल लिए और उनके रिश्तेदारों और करीबियों को युवती की अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दी। रिश्तेदारों के फोन आने पर उनको इस बात का पता चला। पीड़िता ने मोबाइल नंबरों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोदीनगर एसएचओ अनीता चौहान का कहना है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।