मन्नत हॉस्पिटल की 7वीं वर्षगांठ पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

मन्नत हॉस्पिटल की 7वीं वर्षगांठ पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

कानपुर । आज नौबस्ता स्थित मन्नत हॉस्पिटल की 7 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्षेत्रवासियों एवं आसपास के जिलों से आए लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाओं का लाभ लिया। हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता सचान ने बताया कि हॉस्पिटल ने लोगों की सेवा करते हुए अपने 7 वर्ष पूरे कर लिए हैं। जिसके उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रत्येक गुरुवार को डॉक्टर मनीष सचान की निशुल्क ओपीडी रहती है। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से संगीता सचान, डॉ मनीष सचान, डॉ0 आलोक सचान, डॉ0 संदीप मिश्रा, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 अनुराग कटियार, डॉ0 आरके विश्वकर्मा, डॉ0 पंकज गुप्ता, डॉ0 ह्रदय शंकर मिश्रा, डॉ0 दयाशंकर के अलावा कृपाशंकर डॉ0 अंकित सचान, कुलदीप तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अतुल सचान, पूरन सिंह परिहार, सुरेंद्र सिंह यादव, मान सिंह यादव, ज्ञान सचान एवं समस्त हॉस्पिटल परिवार उपस्थित रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…