विजिलेंस टीम के छापे में नामचीन हस्तियां बिजली चोरी करते पकड़ी गई…
फर्रुखाबाद, 10 मई। विजीलेंस टीम ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर के कई मोहल्ले में छापा मार कर 15 नामीग्रामी लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ लिया।
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष चेकिंग दल मय विजिलेंस टीम पर्याप्त स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ हाई लाइन लॉस फीडर चौक एवं आवास विकास अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र ठंडी सड़क, लकूला में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मनोज मिश्रा वरिष्ठ पदाधिकारी व्यापार मंडल के परिसर में 6 एसी सहित एवं कुक्कू चौहान के परिसर में 5 एसी सहित अन्य 15 अभियुक्तों के परिसर पर अधिक भार की बड़ी घरेलू विद्युत चोरी पकड़ी गई।
इस विशेष चेकिंग अभियान से पूरे फर्रुखाबाद शहर में जबरदस्त हड़कंप मच गया। आसपास के लोग कटिया खींचते हुए नजर आए। विशेष चेकिंग अभियान में स्थानीय उपखंड अधिकारी शरद प्रताप, उपखंड अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, रवि पांडे, अनमोल प्रताप सहित भूपेंद्र कुमार विजिलेंस प्रभारी अवर अभियंता अमित शर्मा, अजय बाबू, रंजीत मौर्य, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…