बेन स्टोक्स ने एक पारी में 17 छक्के लगाकर काउंटी चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाया…
लंदन, 07 मई। इंग्लैंड के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने डरहम के लिये एक पारी में 17 छक्के जड़कर काउंटी चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने वॉरसेस्टरशर के खिलाफ डरहम के लिये 126 गेंद में 161 रन की पारी खेली जिसमें एक ओवर में पांच छक्के शामिल थे। उन्होंने कुल 17 छक्के से काउंटी क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले प्रथम श्रेणी काउंटी मैच में एक पारी में 16 छक्कों का रिकॉर्ड था जो संयुक्त रूप से आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स और ग्राहम नेपियर के नाम था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…