फ्रैंकफर्ट और रेंजर्स में होगा यूरोपा लीग का फाइनल…
फ्रैंकफर्ट, 06 मई। आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने यूरोपा लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में वेस्ट हैम को हराकर 42 वर्षों में पहली बार किसी यूरोपीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
फ्रैंकफर्ट फाइनल में स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स से भिड़ेगा।
सेमीफाइनल के दूसरे चरण में फ्रैंकफर्ट ने वेस्ट हैम को 1-0 से हराया और इस तरह से कुल 3-2 के स्कोर से जीत दर्ज की।
दूसरी तरफ रेंजर्स ने पहले चरण में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे चरण में शानदार वापसी की तथा आरबी लिपजिग को 3-1 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया।
फ्रैंकफर्ट इससे पहले 1980 में यूएफा कप के फाइनल में पहुंचा था। तब उसने हमवतन जर्मनी के क्लब बोरुसिया मोशेंग्लाबाख को हराकर खिताब जीता था। यूएफा कप की जगह ही बाद में यूरोपा लीग आयोजित की जाने लगी।
रेंजर्स 50 वर्षों में पहले यूरोपीय खिताब की तलाश में है। इससे पहले उसने आखिरी बार 1972 में विनर्स कप जीता था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…