महंत पर एफआईआर, 5 गिरफ्तार : 2 पक्षों में टकराव के बाद तनाव…

महंत पर एफआईआर, 5 गिरफ्तार : 2 पक्षों में टकराव के बाद तनाव…

फूले रहे पुलिस के हाथ-पांव…

गाजियाबाद। 2 पक्षों में उभरे विवाद को शांत करने आए बिजली कर्मचारी को बेरहमी से पीटा गया। ऐसे में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स को भेजा गया। हिंदू संगठन के कुछ सदस्यों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर वहां आए मंदिर के महंत ने भी आपा खो दिया। महंत ने आक्रामक तेवर दिखाकर आपत्तिजनक बयान दे डाला। इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा महंत के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है।

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के मुताबिक रईसपुर निवासी कार मैकेनिक वसीम, अंसार और फुरकान मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे मस्जिद के नजदीक बातचीत में मशगूल थे। इस बीच कार सवार फरियाद कुछ दोस्तों के साथ आ पहुंचा। फरियाद ने कार में तेल खत्म होने की बात कर वसीम को पेट्रोल पंप भेज दिया। पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से वसीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस बात पर त्यागी मार्केट के पास वसीम और फरियाद में तनातनी हो गई। वसीम ने साथी फरकान व अंसार को वहां बुलवा लिया। दोनों पक्षों में गाली-गलौच एवं मारपीट शुरू हो गई।

शोर-शराबा मचने पर रविंद्र कुमार निवासी एफ ब्लॉक सेक्टर-23 संजय नगर वहां आ पहुंचा। बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी रविंद्र ने विवाद को शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि दोनों पक्ष अपना झगड़ा भूल कर रविंद्र पर टूट पड़े। कर्मचारी के परिवार के सदस्यों पर पथराव कर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले में रविंद्र के अलावा भाई मनोज कुमार, भाभी छाया व पड़ोसी विकास, अजय और देवराज घायल हो गए। विद्युत कर्मी से मारपीट की खबर मिलने पर हिंदू संगठन के सदस्यों के अलावा बालाजी धाम हिंडन विहार के महंत मछेंद्र पुरी वहां आ पहुंचे। जिन्होंने काफी बवंडर मचाया। तनाव की सूचना से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

आनन-फानन में विभिन्न थानों से पुलिस फोर्स को संजय नगर बुलवा लिया गया। पुलिस ने वसीम की शिकायत पर फरियाद सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, रविंद्र कुमार ने वसीम, फुरकान, अंसार व नीरज पर एफआईआर कराई है। पुलिस ने आरोपी वसीम, अंसार, फुरकान, साजिद व नीरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल का कहना है कि महंत मछेंद्र पुरी पर भड़काऊ बयानबाजी करने पर मामला दर्ज किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…