जिंदगी बर्बाद हो गई, मुझे माफ कर देना…खुद पर डीजल डालकर युवती ने लगाई आग…

जिंदगी बर्बाद हो गई, मुझे माफ कर देना…खुद पर डीजल डालकर युवती ने लगाई आग…

नोएडा के पार्क में जला हुआ मिला युवती का शव

पार्क में सुसाइड लैटर के साथ शव पड़ा मिला…

नोएडा। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती का शव नोएडा के सेक्टर 93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर के पास एक पार्क में बुधवार शाम को संदिज्ध परिस्थितियों में जल गई। उसकी आग से जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना फेस-2 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के शव के पास ही एक खाली बोतल, एक पेट्रोल से आधी भरी बोतल, माचिस व एक बैग पड़ा मिला। बैंग की तलाश में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। वे उसे क्षमा करें। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि युवती ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती के साथ ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उसने दिल्ली से आकर नोएडा में आत्महत्या की है। उसे पेट्रोल या डीजल बोतल में कैसे मिला।

नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी इलामारन ने बताया मूल रूप से ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली की रहने वाली एक 25 वर्षीय आयुषी बहल बुधवार को किसी काम से नोएडा आई हुई थी। इसी दौरान शाम लगभग 4.15 बजे वह युवती नोएडा के सेक्टर 93 ए स्थित सिटी पार्क में पहुंची। इस दौरान युवती बोतल में अपने साथ डीजल लेकर गई थी। पार्क में युवती ने खुद पर डीजल छिडक़कर आग लगा ली। आग लगने के बाद युवती चिल्लाई, तो शोर सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने युवती की आग बुझाने का प्रयास किया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना पर तुरंत फेज 2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर लोगों की मदद से युवती में आग पर काबू पाया, मगर तब तक युवती काफी झुलस चुकी थी। पुलिस ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की टीम को मौके से 2 लीटर डीजल की खाली बोतल, एक पर्स, एक मोबाइल, सुसाइड नोट बरामद हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका के माता पिता को घटना के बारे में सूचना दे दी है। वह अभी तक नोएडा नहीं आए हैं। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम पूरे मामले को सभी पहलुओं से जांच करने में जुटी हुई है।

प्रथम दृष्टया जांच में यह बात संज्ञान में आई है कि युवती किसी बात को लेकर काफी परेशान थी। उसने अपने माता-पिता को संबोधित एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। अपने भाई को संबोधित करते हुए भी कहा है कि वह उसकी परीक्षा के समय यह कदम उठा रही है, उसे माफ किया जाए। सुसाइड नोट में युवती ने अपने दादा दादी तथा परिवार के अन्य लोगों को भी संबोधित किया है। एडीसीपी महिला सुरक्षा के मुताबिक मृतका के परिजन अगर किसी खिलाफ इस मामले में शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…