धाकड़ का नया गाना ‘शी इज ऑन फायर’ कल होगा रिलीज…

धाकड़ का नया गाना ‘शी इज ऑन फायर’ कल होगा रिलीज…

मुंबई, 04 मई। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का नया गाना ‘शी इज ऑन फायर’ गुरुवार को रिलीज होगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें दर्शकों ने कंगना को स्पाई एजेंट के किरदार में काफी पसंद किया है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए कहा कि फिल्म का नया गाना ‘शी इज ऑन फायर’ पांच मई को आने वाला है। कंगना रनौत ने लिखा, “आग इतनी भीषण और भयानक है कि उसे फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा सकते। ‘शी इज ऑन फायर’ गाना कल आएगा।” इस टीजर में कंगना, अर्जुन रामपाल और बादशाह दिख रहे हैं, जिसे बादशाह ने गाया है। इस फिल्म को रजनीश राजी घई ने निर्देशित किया है, जिसमें कंगना एक स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…