यूक्रेन युद्ध में घायल लोगों की सहायता के वास्ते शिविर लगाने की संभावना तलाश रहा ‘जयपुर फुट यूएसए…
न्यूयार्क, 04 मई। यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच, गैर सरकारी परमार्थ संस्था ‘जयपुर फुट यूएसए’ घायल सैनिकों और आम लोगों को कृत्रिम अंग लगाने के वास्ते शिविर आयोजित करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।
जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने संस्था के संयुक्त सचिव निशांत गर्ग के साथ मंगलवार को न्यूयार्क में यूक्रेन के महावणिज्यिक दूत से मुलाकात की। उन्होंने न्यूयार्क सिटी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के आयुक्त एडवर्ड मेरमेलस्टीन, महापौर कार्यालय के अधिकारी दिलीप चौहान और एक अन्य अधिकारी सराह फ्रीडमन से भी मुलाकात की। इस बैठक के दौरान भंडारी ने यूक्रेन युद्ध में घायल हुए सैनिकों और लोगों के लिए ‘जयपुर फुट’ शिविर आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
भंडारी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यूक्रेन में शिविर का आयोजन नहीं किया जा सकेगा इसलिए वे पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों में ऐसे शिविरों का आयोजन करने की संभावना तलाश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेहता के साथ उन्होंने इस विषय पर चर्चा की। पद्म भूषण से सम्मानित डी.आर. मेहता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के संस्थापक और मुख्य संरक्षक हैं। जयपुर फुट यूएसए, इस संस्था के अधीन काम करता है। भारत और एशिया, अफ्रीका तथा लैटिन अमेरिका के 33 देशों में बीएमवीएसएस के 19 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को अब तक जयपुर फुट से कृत्रिम अंग, कैलिपर और अन्य सहायता मिल चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…