ब्रेसवेल इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए, विलियमसन की वापसी…

ब्रेसवेल इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए, विलियमसन की वापसी…

वेलिंग्टन, 04 मई। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पहली बार हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल को न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। इस टीम में अनकैप्ड कैम फ्लेचर, ब्लेयर टिकनर और जेकब डफी को भी लिया गया है, जो वार्म-अप मैचों में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को भरेंगे। पहला टेस्ट दो जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। कोहनी की चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए थे, ऐसे में वह पिछले साल नवंबर के बाद से वापसी करेंगे। वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो वार्म अप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनके साथ ही ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, डेवन कॉन्वे और डैरिल मिचेल के भी इंग्लैंड देर से पहुंचने की संभावना है। न्यूजीलैंड गत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन है। भारत के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट लेने के बाद एजाज पटेल पहली बार वापसी कर रहे हैं, उनका साथ स्पिन विभाग में साथ देने के लिए रचिन रविंद्र भी टीम में होंगे।

दल : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, जेकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, एजाज पटेल, रचिन रविन्द्र, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, विल यंग।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…