संरा प्रमुख गुतारेस ने यूक्रेन की यात्रा के दौरान नागरिकों पर हमले की निंदा की…
कीव, 29 अप्रैल। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि यूक्रेन ‘‘असहनीय पीड़ा का केंद्र’’ बन गया है। गुतारेस के इस बयान के कुछ देर बाद ही रूसी सेना ने देश में हवाई हमले किए। रूसी सेना के राजाधानी कीव से पीछे हटने के बाद किए गए ये पहले हवाई हमले थे।
यूक्रेन की आपात सेवाओं के अनुसार, रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में कई स्थानों को निशाना बनाया था। इसमें कीव पर हुआ हमला भी शामिल है, जहां एक आवासीय इमारत और एक अन्य इमारत पर हमला किया गय, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ एक संवाददाता सम्मेलन करने के करीब एक घंटे बाद ये हमले किए गए। गुतारेस ने कीव में और उसके आसपास तबाह हुए कुछ इलाकों का दौरा किया था और नागरिकों पर हमलों की निंदा की थी।
इस बीच, देश के पश्चिमी हिस्से में पोलोन में, बेलारूस से लगी सीमा के पास चेर्निहाइव और राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में एक बड़े रेलवे हब फास्तिव में विस्फोटों की सूचना मिली। दक्षिणी यूक्रेन में ओडेसा के मेयर ने कहा कि कई रॉकेट को हवाई सुरक्षा द्वारा बीच में ही गिरा दिया गया।
ये हमले गुतारेस के राजधानी कीव के बाहर छोटे शहरों में तबाही का मंजर देखने पहुंचने के बाद हुए। गुतारेस ने बुचा जैसे उन शहरों की यात्रा के दौरान बरती गई क्रूरता की निंदा की, जहां से रूसी सैनिकों के वापस जाने पर नागरिकों के सामूहिक नरसंहार के सबूत मिले थे। यूक्रेन के उम्मीद से अधिक समय तक डटे रहने के कारण रूसी सेना को वहां से लौटना पड़ा था।
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा, ‘‘जब भी युद्ध होता है, तो इसकी सबसे अधिक कीमत आम नागरिकों को चुकानी पड़ती है।’’
कीव पर हुए हमले ने शहर को हिलाकर रख दिया। इसमें आवासीय गगनचुंबी इमारतों और एक अन्य इमारत की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी गईं। रूसी सेना के एक बार फिर डोनबास की ओर रुख करने के बाद से राजधानी कीव पर हाल ही में हमले कम हो गए थे।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जहां हमले हुए वहां से गुतारेस कितनी दूर थे।
इससे पहले, गुतारेस ने बृहस्पतिवार को इस बात पर जोर दिया था कि 21वीं शताब्दी में युद्ध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने युद्ध अपराधों के आरोपों की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) से गंभीर जांच कराने और जिम्मेदारी तय करने की मांग का समर्थन किया था।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने रूस से विश्व निकाय के साथ ‘‘सहयोग को स्वीकार ’’ करने की अपील भी की थी। उन्होंने बृहस्पतिवार को यूक्रेन आने से पहले मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…