एशियाई बाजारों के असर में सेंसेक्स 785 अंक टूटा; निफ्टी भी 17,000 से नीचे…
नई दिल्ली, 25 अप्रैल। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण लगातार तीसरे सप्ताह भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में आज शुरुआती दौर से ही तेज उतार-चढ़ाव का नजारा सामने आ रहा है। बाजार पर कभी लिवाल हावी होते हैं, तो कभी बिकवालों का दबाव बन जाता है, जिसकी वजह से बाजार में लगातार तेज उठापटक हो रही है। हालांकि बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण ओवरऑल बिकवाली का ही दबाव ज्यादा नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में ही आज सेंसेक्स 785 अंक तक का गोता लगा चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 439.51 अंक की कमजोरी के साथ 56,757.64 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के पहले मिनट में ही जोरदार बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स 785.01 अंक की गिरावट के साथ 56,412.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में आई इस तेज गिरावट के बाद तुरंत बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने तेजी से खरीदारी शुरू कर दी।
खरीदारी के इस सपोर्ट से अगले 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 56,760.66 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स कमजोर होकर नीचे की ओर फिसलने लगा। हालांकि गिरावट का ये दौर भी अगले 20 मिनट बाद शुरू हुई लिवाली के सपोर्ट से थम गया। इस लिवाली ने एक बार फिर सेंसेक्स को मजबूती मिला दी और ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 432.19 अंक की कमजोरी के साथ 56,764.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 162.90 अंक टूटकर 17,009.05 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट के कारोबार में ही हुई बिकवाली के कारण निफ्टी 243.35 अंक की गिरावट के साथ 16,928.60 अंक के स्तर तक फिसल गया। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में ही एक्टिव कर खरीदारी शुरू कर दी, जिससे अगले 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी उछल कर 71,019.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में मुनाफावसूली भी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी एक बार फिर लुढ़क कर 16,957.25 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इस फिसलन के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में दोबारा मोर्चा संभाला और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही निफ्टी की गति में एक बार फिर तेजी आई और ये सूचकांक उछल कर 17,054.30 अंक के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार जारी उठापटक के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 144.95 अंक की कमजोरी के साथ 17,027 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार ने आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 395.96 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,801.19 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 139.80 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,018.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 714.53 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,197.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 220.65 अंक यानी 1.27 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,171.95 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…