फिल्म मेकिंग अब मुश्किल काम : अजय देवगन…
मुंबई, 23 अप्रैल। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है कि 90 के दशक की तुलना में अब फिल्में बनाना बहुत मुश्किल काम हो गया है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रनवे 34 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अजय देवगन ने बताया कि 90 के दशक की तुलना में फिल्में बनाना अब पहले से और कठिन हो गया है। क्योंकि नई जनरेशन के लिए अब चीजें बदल गई हैं। फिल्मों का बजट बहुत बढ़ता जा रहा है। आपको हर समय सतर्क रहना पड़ता है कि पैसा और समय न बर्बाद हो। पहले फिल्म बनाने में बहुत मजा आता था, हम थोड़े लापरवाह थे। फिल्म चलेगी या नहीं, इसका कोई दबाव नहीं था। कोई प्रमोशन भी नहीं होता था और कोई सोशल मीडिया नहीं था। इसलिए आपको पता नहीं चलता था कि क्या हो रहा है। लोगों का रिएक्शन क्या आ रहा है। अब क्रिएटर्स पर प्रेशर भी ज्यादा है। अजय देवगन ने कहा, “आज के समय में हर कोई क्रिटिक बन गया है। इसी वजह से आज के समय में प्रेशर भी बहुत अधिक बढ़ गया है। आज हमें अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता। अब इंडस्ट्री क्वालिटी काम को लेकर सीरियस हो गई है। क्योंकि उनको मालूम है कि अब उनकी ऑडियंस के पास इंटरनेशनल सिनेमा भी है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…