लड़के को नाबालिग बेटी से बात करने से रोका तो…

लड़के को नाबालिग बेटी से बात करने से रोका तो…

चाकू गोद कर की हत्या…

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में 38 साल के एक व्यक्ति ने एक युवक को अपनी नाबालिग बेटी से बात करने से मना किया तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिल कर कथित तौर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह ने बताया कि बुधवार की रात बृजमोहन नगर इलाके में बसंत पटेल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी। पटेल ने आरोपियों में से एक अभिषेक (18) को अपनी 14 वर्षीय बेटी से बात करने पर आपत्ति जतायी थी।

उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी अभिषेक उर्फ नमन, उसके पिता राजाराम (45) और आदित्य (19) पीड़ित पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के पेट में चाकू लगा है और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…