स्वस्थ व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है : अनुपम खेर…

स्वस्थ व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है : अनुपम खेर…

मुंबई, 21 अप्रैल। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार भी अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देश की अर्थव्यवस्था पर व्यंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम कहते हैं-‘ ‘साइकलिंग किसी भी देश की अर्थव्यव्साथा यानी कि जीडीपी के लिए बेहद हानिकारक है। यह हास्यप्रद लगता है, लेकिन ये सत्य है, कटु सत्य है। एक साइकल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है। क्योंकि वह गाड़ी नहीं खरीदता, लोन नहीं लेता, वह गाड़ी का बीमा नहीं करवाता। वह तेल नहीं खरीदता, वह गाड़ी की सर्विस नहीं करवाता वह पैसे देकर गाड़ी पार्क भी नहीं करवाता और तो और वह मोटा भी नहीं होता यह सत्य है की एक स्वस्थ व्यक्ति अर्थवयवस्था के लिए बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि वह दवाइयां नहीं लेता क्योंकि उसे जरुरत ही नहीं पड़ती। वह अस्पताल नहीं जाता क्योंकि उसे जरुरत ही नहीं पड़ती। वह डॉक्टर से नहीं मिलता क्योंकि उसे जरुरत ही नहीं पड़ती। वह राष्ट्र की जीडीपी में कोई योगदान नहीं दे रहा। इसके विपरीत फास्ट फूड की दुकान 30 नौकरियां पैदा करती है। 10 हार्ट स्पेशलिस्ट, 10 तंत्र चिकित्सक, 10 वजन घटाने वाले अलग-अलग तरीके के लोग। पर पैदल चलने वाला इससे भी ज्यादा खतरनाक है। क्योंकि पैदल चलने वाला साइकल भी नहीं खरीदता।’ अनपुम खेर इसी के साथ ही अपनी वीडियो में कहते हैं कि- ‘यह एक व्यंग था। इसे सीरियस मत लेना ये मत समझ लेना की इससे साइकिल वालों का मजाक बन रहा है, गरीबों का मजाक बन रहा है।’ सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…