विराट कोहली ने प्रशंसकों का बढ़ाया इंतजार, 100 मैचों से नहीं आया एक भी शतक…
नई दिल्ली, 20 अप्रैल। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 मैच में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह दुष्मंथा चमीरा के पहले ओवर की आखिरी और अपनी पहली ही गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच देकर चलते बने।
क्रिकेट सांख्यिकीविद् मजहर अरशद के अनुसार, कोहली बिना शतक लगाए 100 मैच खेल चुके हैं। कोहली 17 टेस्ट, 21 एकदिवसीय, 25 टी-2 अंतरराष्ट्रीय और 37 आईपीएल मैचों से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
आईपीएल 2022 में अब तक के सात मैचों में कोहली 19.83 की औसत से केवल 119 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 48 है।
कोहली आईपीएल इतिहास में अब तक 214 मैचों में 6402 के साथ पांच शतक और 42 अर्द्धशतक के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। वह 23,650 रनों के साथ क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन (संयुक्त, टेस्ट, वनडे, टी20) बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर सभी प्रारूपों में 34,357 संयुक्त रनों के साथ सूची में सबसे आगे हैं।
कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह सभी प्रारूपों में रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…