नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद बताया अपने घर का हाल, कहा- ‘सिर्फ बहु की चल रही है…
नई दिल्ली, 16 अप्रैल। नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की शादी में जमकर मस्ती की और परिवार के साथ मिलकर खूब हल्ला किया। जिसकी कई झलकियां नीतू कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। अब शादी हो चुकी है और उनकी बहुरानी घर भी आ चुकी हैं। ऐसे में नीतू ने अपने घर के राज खोलते हुए बहु आने के बाद घर का हाल बताया है और कहा है कि उनके घर पर तो सिर्फ बहु की ही चलती है। नीतू कपूर रणबीर और आलिया की शादी के बाद अब अपने काम पर लौट चुकी हैं और इन दिनों वह रिएलटी शो ‘डांस दिवाने’ जूनियर में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो को नीतू के साथ नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी भी जज करते हैं। जिसका एक प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
इस प्रोमो में नीतू एंजॉय करते हुए नोरा के साथ सैसी सास वाली बाते करती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके साथ होस्ट करण कुंद्रा भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में नीतू कपूर नोरा फतेही से कह रही हैं, ‘मेरे को इतना काम में आ रहा है ना ये सैस और ये स्वैग।’ इतने में ही करण कुंद्रा बीच में कूद पड़ते हैं और कहते हैं, ‘सैस तो आ रही है क्योंकि बहू भी तो आ ही रही है।’ करण कुंद्रा ने ये बात कहते हुए नीतू कपूर की नजर उतारी। जिसे देखकर नीतू अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इसके बाद नीतू कपूर ने करण कुंद्रा को जवाब दिया और कहा, ‘आ गई है.. आ गई।’ इसके बाद करण कुंद्रा ने पूछा- ‘तो फिर चल किसकी रही है? सास की या फिर बहू की।’ इस पर नीतू ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘सिर्फ बहू की… मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले।’ आपको बता दें कि नीतू कपूर इस शो के साथ टीवी पर अपना डेब्यू कर रही हैं। हालांकि, वह पहले भी टीवी पर नजर आई हैं लेकिन सिर्फ मेहमान बनकर। यह पहला मौका होगा जब नीतू किसी डांसिंग रियेलिटी शो को जज करती नजर आएंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…