यूपी में बड़ा फेरबदल आया सामने, एक दर्जन के अधिक आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला…

यूपी में बड़ा फेरबदल आया सामने, एक दर्जन के अधिक आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला…

लखनऊ, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद गुरुवार देर रात पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल के तहत मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, देवरिया, रायबरेली, कानपुर देहात के जिलाधिकारी को बदल दिया गया।

दीपक मीणा को मेरठ की कमान
फेरबदल में देवरिया, रायबरेली और मेरठ के जिलाधिकारी को हटाने के साथ ही उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। जबकि कई जिलों के डीएम को दूसरी जगह की कमान सौंपी गई। जारी की गई सूची के अनुसार सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा को मेरठ की कमान सौंपी गई। जबकि संभल के जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया।

नेहा जैन बनी जिलाधिकारी कानपुर देहात

नगर आयुक्त मेरठ मनीष बंसल को डीएम संभल बनाया गया है। वहीं देवरिया डीएम रहे आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। जबकि नेहा जैन को जिलाधिकारी कानपुर देहात बनाया गया है। वहीं कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी मेरठ बालाजी को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। जबकि विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया है। वहीं जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को भी प्रतीक्षारत किया गया है।

लंबे समय से लग रहे कयास

योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कई जिलों के जिलाधिकारियों को हटाया जा सकता है। हालांकि शपथग्रहण के बाद नवरात्रि औऱ रामनवमी के त्यौहार के मद्देनजर यह लिस्ट आने में विलंब हुआ। गुरुवार देर रात लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में कई जनपदों के नाम ऐसे भी शामिल हैं जिनको लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि देर रात आई इस लिस्ट में कुछ नाम चौंकाने वाले भी सामने आए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…