शेयर बाजार में इस हफ्ते चार दिनों तक नहीं होगा कारोबार…
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। शेयर बाजार में आज से लगातार चार दिनों तक छुट्टी रहेगी। इसकी वजह से बीएसई और एनएसई दोनों ही सूचकांक पर इस दौरान कारोबार नहीं होगा। दरअसल गुरुवार यानी आज अंबेडकर और महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश है। वहीं, शुक्रवार को गुड-फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
इसके साथ ही शनिवार और रविवार को शेयर बाजार पहले से ही साप्ताहिक अवकाश की वजह से बंद रहता है। इस तरह पूरे चार दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट 2022 के मुताबिक पूरे साल में शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार में कुल 13 छुट्टियां हैं। इनमें से सबसे लंबी छुट्टी आज से शुरू हो रही है।
वहीं, कमोडिटी बाजार में कारोबारी सत्र के पहले हिस्से में छुट्टी रहेगी, जबकि दूसरे सत्र में कारोबार जारी रहेगा। दरअसल इसका पहला सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है, जबकि दूसरा सत्र 5 बजे से 11.55 बजे तक चलता है। इसके अलावा 15 अप्रैल को दोनों सत्रों के लिए कमोडिटी बाजार बंद रहेगा। बता दें कि स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक इस साल का अंतिम छुट्टी 8 नवंबर, 2022 को गुरुनानक जयंती के अवसर पर होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट….