वीडियो में मिशिगन के एक पुलिस अधिकारी के अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने की बात आई सामने…
मिशिगन (अमेरिका), 14 अप्रैल। अमेरिका के मिशिगन में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अश्वेत व्यक्ति को जमीन पर गिराए जाने और उसके सिर में पीछे से गोली मारने की घटना सामने आई है।
चार अप्रैल की इस घटना के कुछ वीडियो बुधवार को सामने आए हैं।
मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स में एक घर के बाहर पैट्रिक ल्योया (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधिकारी ने वारदात के समय कई बार ल्योया को उसका ‘टसर’ छोड़ने को कहा। ‘टसर’ बिजली का झटका देने वाला एक हथियार है।
पारदर्शिता की आवश्यकता की बात कहते हुए, शहर के नए पुलिस प्रमुख एरिक विंस्ट्रॉम ने चार वीडियो जारी किए, जिसमें ल्योया की कार में सवार एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो भी शामिल है।
वीडियो में ल्योया को एक अधिकारी से दूर भागते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी ने उन्हें गलत ‘लाइसेंस प्लेट’ के साथ गाड़ी चलाने के लिए रोका था।
विंस्ट्रॉम ने बताया कि ‘टसर’ को लेकर करीब 90 सेकेंड तक दोनों के बीच बहस हुई। अधिकारी ल्योया के ऊपर था और उसे काबू में करने के लिए कभी-कभी उसकी पीठ पर घुटना लगा रहा था।
विंस्ट्रॉम ने कहा, ‘‘ मैंने जो कुछ भी वीडियो में देखा उससे मुझे नहीं लगता कि ‘टसर’ एक बार भी अधिकारी को लगा। ल्योया के सिर में गोली मारी गई। मुझे अभी तक केवल इतनी जानकारी है।’’
राज्य की पुलिस मामले की जांच कर रही है। विंस्ट्रॉम ने संदिग्ध श्वेत अधिकारी की पहचान उजागर नहीं की। जांच पूरी होने तक अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है, लेकिन उन्हें वेतन मिलता रहेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…