कोका कोला तेलंगाना में स्थापित करेगा संयंत्र…
हैदराबाद, 07 अप्रैल। हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज ने गुरुवार को बताया कि एक हजार करोड़ रुपये की लागत से तेलंगाना में कंपनी एक अन्य संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने बताया कि यह संयंत्र सिद्दीपेट जिले के बंदातिम्मारपुर के फूड प्रोसेसिंग पार्क में स्थापित किया जायेगा। इस संयंत्र में अगले पांच साल के दौरान चरणबद्ध तरीके से निवेश किया जायेगा। पहले चरण में 600 करोड़ रुपये निवेश किये जायेंगे और शेष चरणों में 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा। राज्य सरकार ने इस संयंत्र के लिये 49 एकड़ जमीन आवंटित की है। यह तेलंगाना में कंपनी का दूसरा संयंत्र होगा। इस संयंत्र में 50 फीसदी कर्मचारी महिलायें होंगी। कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर भी किये हैं, जिसके तहत वह अन्य उद्योगों को जल संसाधन प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन और युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में मदद करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…