धर्मेन्द्र ने बॉबी देओल के साथ शेयर की तस्वीर…
मुंबई, 02 अप्रैल। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर अपने पुत्र बॉबी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर की है। धर्मेंद्र भले ही फिल्मों में कम नजर आते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार सक्रिय हैं। धर्मेंद्र ने अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बॉबी देओल और धर्मेंद्र नीले रंग के एक ही कंबल में पेड़ के पास बैठे हुए रेस्ट कर रहे हैं। बॉबी देओल ने तस्वीर में बड़े ही प्यार से अपने पिता धर्मेंद्र के कंधें पर सिर रखा हुआ है और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कराहट है और आंखें बंद हैं, तो वही हमेशा की तरह धर्मेंद्र ने अपने सिर पर हैट लगा रखी है और बेटे के सिर पर सिर रखे हुए बड़े ही प्यार से सो रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘रूहानी सुकून’। धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के साथ ही धर्मेंद्र ‘अपने 2’ में भी नजर आएंगे। यह फिल्म अपने का सीक्वल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…