बहादुर बेटी का कमाल, पकड़ा गया अपराधी…

बहादुर बेटी का कमाल, पकड़ा गया अपराधी…

संतकबीरनगर, 31 मार्च। योगी सरकार में बेटियों को सम्मान मिला है तो बेटियों का हौसला और ऊंचाइयों के शिखर पर है आज संतकबीरनगर जनपद की एक बेटी ने ऐसा कुछ किया है जिससे अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कड़े अभियान चलाएं जिसका नतीजा भी सामने है लेकिन संतकबीरनगर में अपराधी महिलाओं के साथ लूटपाट करने में आब भी पीछे नहीं हट रहे हैं. महिला अपने मायके से ससुराल जा रही थी तभी चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला का पीछा करके उसका मंगलसूत्र और पर्स छीन कर फरार हो रहे थे तभी महिला श्रीमती अनुराधा यादव ने एक युवक का हाथ पकड़ लिया और मौके पर ही अपराधी गिर पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और फरार हुए युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है यानी कोतवाली पुलिस के हाथ दो अपराधी लग गए हैं और दो अभी फरार चल रहे हैं जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम गठित कर दी है। महिला के इस सराहनीय कार्य को पुलिस ने सराहा है और आने वाले 15 अगस्त को पुलिस श्रीमती अनुराधा यादव को सम्मानित करेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…