सुंदरम फास्टनर्स पांच वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी…
चेन्नई, 30 मार्च। वाहन कलपुर्जा विनिर्माता सुंदरम फास्टनर्स अगले पांच वर्ष में कुल 2,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी जिसमें से 350 करोड़ रुपये आधुनिक ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी घटकों के विनिर्माण के लिए रखे हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अनुमानित 350 करोड़ रुपये से अधिक राशि का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों और इंटरनल कम्बशन इंजन वाले चुनिंदा वाहनों के उप घटकों के विनिर्माण के लिए किया जाएगा।
इसमें कहा गया, ‘‘कंपनी को वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माताओं की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन कार्यक्रमों के तहत इन उपकरणों की आपूर्ति के ऑर्डर मिले हैं।’’
कंपनी के प्रबंध निदेशक अराथी कृष्णा ने कहा, ‘‘अगले पांच वर्ष में आधुनिक ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी घटकों के विनिर्माण के लिए हमने 350 करोड़ रुपये अलग रखे हैं।’’
कंपनी ने अलग से दी जानकारी में कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत दिया उसका आवेदन मंजूर कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…