पूरी हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज…

पूरी हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज…

मुंबई, 29 मार्च। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग बनारस में पूरी हुई, जिसके बाद अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काशी विश्वनाथ मंदिर गए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर में बैकग्राउंड में काशी विश्वनाथ मंदिर नजर आ रहा है। रणबीर, आलिया और अयान तीनों के ही माथे पर चंदन का तिलक लगा है और गले में फूलों की मालाएं भी हैं। तीनों शिव भक्ति में रमे नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में रणबीर और आलिया गंगा नदी में बड़ी सी नाव पर ढेर सारे साधु-संतों के बीच दिखाई दे रहे हैं। हाथ का पोश्चर देखकर लग रहा है कि सभी ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगा रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए आलिया ने लिखा-”हमने 2018 में शूटिंग शुरू की थी। और अब… आखिरकार.. ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) की शूटिंग पूरी हो गई है। बहुत दिनों से यही कहना चाहती थी- रैप हो गया। सिनेमाघरों में मिलते हैं- 09.09.2022!’ अयान मुखर्जी की फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ ब्रह्मा के किरदार में, रणबीर शिव और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में नजर आयेंगी।फिल्म को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट