10 हजार रुपये की रिश्वत लेते वन रक्षक गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा…
दमोह, 28 मार्च। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने जानकारी दी कि दमोह जिले के बफर जोन मड़ियादो तिदनी बीट में पदस्थ वनरक्षक जितेंद्र पटेल ने हल्काई पटेल निवासी ग्राम पाठा तहसील हटा जिला दमोह का 12 मार्च को पाठा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा था, जिसे 11 हजार रुपये नकद लेकर छोड़ा था वहीं, 11 हजार रुपये की राशि और मांगी थी। पीड़ित हलकाई पटेल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की थी। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को वनरक्षक के बैरियर नाका स्थित आवास पर 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के निर्देशन में निरीक्षक मंजू सिंह, रोशनी जैन एवं उनके सहयोगी आशुतोष व्यास एवं अन्य साथियों ने रिश्वत लेते हुए आरोपी वन रक्षक को गिरफ्तार किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…