रूस जॉर्जिया से होकर यूक्रेन में भेज रही सेना : अमेरिका…

रूस जॉर्जिया से होकर यूक्रेन में भेज रही सेना : अमेरिका…

वाशिंगटन, 26 मार्च। अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने पाया है कि डोनबास क्षेत्र में अपने हमले का समर्थन करने के लिए रूस जॉर्जिया से यूक्रेन में अपनी सेना भेज रही है। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने संवाददाताओं संग हुई बातचीत में इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘हमें जॉर्जिया से सेना भेजने के कुछ संकेत मिले हैं। हमें जॉर्जिया में कुछ सैनिकों की गतिविधि भी देखने को मिली है। हालांकि हमें इसकी सही संख्या नहीं पता है।’ इस दौरान, पेंटागन के अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने जॉर्जिया का नाम क्यों लिया है क्योंकि यहां कोई रूसी सेना नहीं है। रक्षा विभाग के प्रेस केंद्र ने इस मुद्दे पर स्पूतनिक की जांच का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान की शुरुआत 24 फरवरी को हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…