कोरोना संक्रमित हुईं लारा दत्ता…

कोरोना संक्रमित हुईं लारा दत्ता…

मुंबई, 26 मार्च। फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। हालांकि लारा दत्ता ने अभी तक खुद इसकी जानकारी फैंस को नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में लारा दत्ता कोरोना की चपेट में आईं हैं और उनके घर को भी बीएमसी ने सील कर लिया है। वहीं लारा के परिवार के अन्य सदस्य में से अभी तक किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है और ना ही यह साफ़ हो पाया है कि लारा दत्ता इसकी चपेट में कैसे आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार लारा दत्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही बीएमसी ने तुरंत एक्शन लिया है।बीएमसी ने लारा के घर के बाहर माइक्रो कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा दिया है। साथ ही उनके घर को भी सील कर दिया है। लारा दत्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद से फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…