इमामी ने खरीदा डर्मीकूल ब्रांड…
कोलकाता, 26 मार्च। रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी इमामी ने रेकिट से ‘डर्मीकूल’ ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया है। इमामी ने रेकिट के साथ यह सौदा 432 करोड़ रुपये में किया है। इस रकम में कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं। डर्मीकूल हीट पाउडर और कूल टॉक खंड का एक अग्रणी ब्रांड है। इस बारे में इमामी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह अधिग्रहण आंतरिक संसाधनों किया जाएगा।
केश किंग ब्रांड के अधिग्रहण के बाद डर्मीकूल कंपनी के लिए बड़े सौदो में एक होगा। इमामी ने झंडू फार्मास्युटिकल्स से केश किंग ब्रांड के उत्पादों का अधिग्रहण किया था। इमामी के अनुसार ऊंची वृद्धि दर वाले एवं कारोबार की अधिक गुंजाइश वाली हीट पाउडर और कूल टॉक खंड श्रेणी में डर्मीकूल की 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। इस अधिग्रहण के बाद इमामी नवरत्न तेल ब्रांड के साथ इस श्रेणी में अग्रणी कंपनी बन जाएगी। कंपनी ने कहा कि अब डर्मीकूल ब्रांड भी शामिल होने से इस खंड में समन्वय बढ़ेगा और लागत कम करने में भी मदद मिलेगी।
इमामी में निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि डर्मीकूल का अधिग्रहण मौजूदा कारोबार के साथ पूरी तरह फिट बैठता है। अग्रवाल ने कहा, ‘इस अधिग्रहण से गर्मी से बचाव एवं ठंडक पहुंचाने वाले पाउडर खंड में हमारी उपस्थिति मजूबत हो जाएगी। वैश्विक तापमान बडऩे और गर्मी आने के साथ पारा चढऩे से इन उत्पादों की मांग खासी बढ़ जाएगी। यह भविष्य में हमारे कारोबार के लिए अच्छा रहेगा।’ एक बयान जारी कर इमामी ने कहा कि कारोबार बढ़ाने के लिए विलय एवं अधिग्रहण कंपनी के लिए हमेशा एक प्रमुख रणनीति रही है। बयान में कहा कि कंपनी उन अधिग्रहणों से पीछे नहीं हटती है जो उसके कारोबार को मजबूती देने की क्षमता रखते हैं बल्कि आगे बढऩे के नए अवसर भी प्रदान करते हैं।
देश में हीट पाउडर एवं कूल टॉक खंड 700-800 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। अग्रवाल ने कहा, ‘डर्मीकूल से कारोबार में मजबूती आने की काफी संभावनाएं हैं। पहले दो वर्षों में हम अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं और इस दौरान इस ब्रांड के तहत उत्पादों का विस्तार करेंगे।’ एडलवाइस सिक्योरिटीज के अवनीश रॉय के अनुसार इमामी की बाजार हिस्सेदारी अब 25 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई है क्योंकि डर्मीकूल की बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2021 में डर्मीकूल ने 113 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया था और एबिटा मार्जिन 35 प्रतिशत था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…