वीरेन्द्र हत्याकांड का खुलासा, बड़े भाई ने महिला मित्र के साथ मिलकर की थी हत्या…
बाराबंकी, 25 मार्च। स्वॉट टीम और सर्विलांस सेल के साथ देवा थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को वीरेन्द्र यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि वीरेन्द्र के बड़े भाई ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर की थी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि 24 मार्च को सलापुर सरैयां मजरे गांव निवासी नारेन्द्र यादव ने थाने में तहरीर दी। इसके मुताबिक 23 मार्च की रात को उसके भाई वीरेन्द्र यादव की नुमाइश मैदान में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपितों की तलाश में थी। पुलिस ने विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त सुनील यादव और उसकी महिला मित्र रेखा वर्मा को गिरफ्तार किया। सुनील के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।
सुनील यादव ने पुलिस को बताया कि वह किसान यूनियन का नेता और मृतक वीरेन्द्र का सगा भाई है। वीरेन्द्र यादव ने अपने और छोटे भाई नारेन्द्र के नाम तीन-तीन बीघा पैतृक भूमि का बैनामा कराया था। अभियुक्त सुनील यादव को उसके हिस्से की भूमि नहीं मिली, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, जिसकी पैरवी भी वीरेन्द्र कर रहा था। इसी बात से नाराज चल रहे सुनील ने भाई को रास्ते से हटाने के लिए महिला मित्र के साथ मिलकर योजना बनाई। रेखा ने वीरेन्द्र को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे नुमाइस मैदान बुलाया और सुनियोजित ढंग से पूर्व से मौजूद अभियुक्त सुनील यादव ने अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…