कटरीना कैफ ने ससुर श्याम कौशल के साथ किया जमकर डांस, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर…
मुंबई, 24 मार्च। कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने बीते साल दिसंबर में शादी राजस्थान के शानदार फोर्ट में बिलकुल शाही अंदाज में शादी की। ये दोनों जब भी साथ आते हैं तो लोगों दोनों की जोड़ी की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल अकसर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं। कटरीना कैफ सिर्फ एक अच्छी पत्नी ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छी बहू भी हैं। हाल ही में कटरीना कैफ की अपने ससुर के साथ डांस करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कटरीना कैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बॉलीवुड की बार्बी कटरीना कैफ अपने ससुर श्याम कौशल और मां सुजैन के साथ खिलखिलाते हुए डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। कटरीना की ये अनदेखी तस्वीर उनके और विक्की कौशल के शादी के फंक्शन की हैं। जिसमें कटरीना शिमरी आउटफिट में नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने डायमंड इयररिंग, क्रिस्टल की चूड़ी और हाथों में चूड़ा पहना हुआ है। कटरीना के हाथों में उनकी मेहंदी का रंग खूब चढ़ा है। अभिनेत्री की ससुर श्याम कौशल के साथ डांस करती हुई इस तस्वीर को कटरीना कैफ के फैन क्लब ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। कटरीना कैफ अपने ससुराल वालों के काफी करीब हैं। विक्की कौशल का परिवार कटरीना को काफी पसंद करता है। वूमेंस डे के मौके पर विक्की कौशल ने कटरीना कैफ की उनकी सास के साथ तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में कटरीना कैफ विक्की कौशल की मां की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। विक्की कौशल की मां भी अपनी बहू पर जमकर प्यार लुटा रही हैं। तो वही कुछ दिनों पहले कटरीना कैफ अपने ससुराल वालों के साथ एक रेस्तरां से बाहर निकलती हुईं स्पॉट हुईं। जहां वह भीड़ से अपनी सास को बचाती हुई नजर आईं। कटरीना कैफ की अपने सास के प्रति ये केयर लोगों को खूब पसंद आई और उन्होंने अभिनेत्री की जमकर तारीफ की। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बीते साल 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। दोनों की शादी सवाई माधोपुर में स्थित ‘सिक्स सेंस फोर्ट’ में की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी। दोनों के बॉलीवुड के दोस्त और उनका परिवार ही शादी में शामिल हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने-अपने काम पर लौट गए। एक तरफ जहां विक्की कौशल ने लौटने के बाद सारा अली खान के साथ अपनी अंटाटाइटल फिल्म की शूटिंग पूरी की, तो वही दूसरी तरफ कटरीना भी सलमान खान के साथ साल 2023 में टाइगर 3 के साथ धमाल मचाने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…