अमेरिका की ऊर्जा कंपनियों में बढ़ रही रूसी हैकरों की रूचि : एफबीआई…

अमेरिका की ऊर्जा कंपनियों में बढ़ रही रूसी हैकरों की रूचि : एफबीआई…

वाशिंगटन, 23 मार्च। एफबीआई ने आगाह किया है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से अमेरिका की ऊर्जा कंपनियों में रूसी हैकरों की रूचि बढ़ रही है। हालांकि एफबीआई ने यह नहीं बताया कि संभावित साइबर हमले से निपटने के लिये क्या योजना है।

एसोसिएटिड प्रेस को मंगलवार को हासिल हुए संघीय अन्वेषण ब्यूरो (एफबीआई) के एक परामर्श में कहा गया है कि रूसी हैकरों ने कम से कम पांच ऊर्जा कंपनियों और अन्य क्षेत्रों की कम से कम 18 अन्य कंपनियों पर नजर रखी है, जिनमें रक्षा उद्योग और वित्तीय सेवाओं से संबंधित कंपनियां शामिल हैं। परामर्श में किसी भी कंपनी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। एफबीआई की यह चेतावनी यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर बाइडन प्रशासन की चिंताओं को रेखांकित करती है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा था कि इस बात की खुफिया जानकारी मिली है कि रूस अमेरिका के ऐनी न्यूबर्गर में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर साइबर हमले शुरू करने पर विचार कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट