संरा में यूक्रेन पर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मतदान से पहले न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश सचिव श्रृंगला…
संयुक्त राष्ट्र, 23 मार्च। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, यूक्रेन में रूस के हमले के बाद उत्पन्न मानवीय संकट को लेकर मसौदा प्रस्तावों पर संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में मतदान होने की संभावना के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। श्रृंगला बुधवार को संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की लीग के बीच सहयोग पर सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का न्यूयॉर्क में स्वागत कर प्रसन्नता हुई। विदेश सचिव संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की लीग के बीच सहयोग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।’’ श्रृंगला ऐसे समय में न्यूयॉर्क पहुंचे हैं, जब यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले किए जा सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की लीग के बीच सहयोग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद, यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर रूस द्वारा पेश किए गए एक मसौदा प्रस्ताव पर परिषद में मतदान होने की उम्मीद है। संयुक्त राष्ट्र महासभा भी यूक्रेन पर 11वें आपातकालीन विशेष सत्र को फिर से शुरू करेगी और यूक्रेन तथा उसके सहयोगियों द्वारा रखे गए एक प्रस्ताव पर मतदान करेगी।
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 28 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता पर एक दुर्लभ आपातकालीन सत्र बुलाया था। महासभा ने दो मार्च को सत्र सम्पन्न होने से पहले यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मतदान किया था और यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा की थी।
भारत तथा 34 अन्य देशों ने इस प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। प्रस्ताव को 141 मतों से पारित किया गया था, जबकि इसके खिलाफ पांच सदस्य देशों ने वोट दिया था। प्रस्ताव में रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के, राजनीतिक वार्ता, बातचीत, मध्यस्थता और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से तत्काल शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…