महिला विश्वकप : भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया…
हैमिल्टन, 22 मार्च। भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 110 रन से हराया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 229 रन बनाये। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी।
भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाये जबकि शैफाली वर्मा ने 42, स्मृति मंधाना ने 30, पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 30, स्नेह राणा ने 27 और ऋचा घोष ने 26 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने तीन जबकि नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिये।
बांग्लादेश की पारी में सलमा खातून ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिये।
भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को यहां खेल गये आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत:
स्मृति मंधाना कॉ फरगना हक बो नाहिदा अख्तर 30
शैफाली वर्मा स्टं निगार सुल्ताना बो ऋतु मोनी 42
यास्तिका भाटिया कॉ नाहिदा अख्तर बो ऋतु मोनी 50
मिताली राज कॉ फहीमा खातून बो ऋतु मोनी 00
हरमनप्रीत कौर रन आउट (फरगना हक) 14
ऋचा घोष कॉ निगार सुल्ताना बो नाहिदा अख्तर 26
पूजा वस्त्राकर नाबाद 30
स्नेह राणा कॉ ऋतु मोनी बो जहांआरा आलम 27
झूलन गोस्वामी नाबाद 02
अतिरिक्त: (बाई 02, लेग बाई 04, वाइड 02) 08
कुल : (50 ओवर में सात विकेट पर) 229
विकेट पतन: 1-74, 2-74, 3-74, 4-108, 5-162, 6-176, 7-224
गेंदबाजी: सलमा खातून 8-1-23-0, जहांआरा आलम 8-0-52-1, नाहिदा अख्तर 9-0-42-2, ऋतु मोनी 10-2-37-3, रुमाना अहमद 8-1-27- 0, लता मंडल 4-0-20-0, फहीमा खातून 3-0-22-0
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…