जेलेंस्की ने इजराइल से रूस के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने की अपील की…

जेलेंस्की ने इजराइल से रूस के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने की अपील की…

यरुशलम, 21 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को इजराइल से रूस के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने की अपील की। उन्होंने अपने देश पर रूसी आक्रमण की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी द्वारा यहूदियों पर किए गए अत्याचारों से भी की। जूम के जरिये इजराइली संसद के सदस्यों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन मामले का ‘स्थाई समाधान’ निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। नाजी जर्मनी द्वारा लगभग 60 लाख यहूदियों के नरसंहार के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल किया गया था। जेलेंस्की ने यूक्रेन में बाबी यार पर हाल ही में हुए एक रूसी मिसाइल हमले का भी जिक्र किया, जहां 1941 में नाजियों ने दो दिनों के भीतर 30,000 से अधिक यहूदियों का नरसंहार किया था। बाबी यार अब नरसंहार के शिकार लोगों को समर्पित, यूक्रेन का मुख्य स्मारक स्थल है। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट रूस और यूक्रेन के बीच एक प्रमुख मध्यस्थ के रूप में उभरे हैं, क्योंकि इजराइल के दोनों पक्षों के साथ अच्छे संबंध हैं। यहूदी मूल के जेलेंस्की ने इजराइल से पश्चिमी देशों के नक्शेकदम पर चलते हुए रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने और यू्क्रेन को सैन्य मदद मुहैया कराने की अपील की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…