चेरनोबिल परमाणु संयंत्र के 50 कर्मचारी बदले गए…
ल्वीव, 21 मार्च। चेरनोबिल परमाणु संयंत्र के प्रबंधन ने रविवार को कहा कि 24 फरवरी को रूसी सेना द्वारा संयंत्र पर कब्जा किए जाने के बाद से वहां तैनात 50 कर्मचारियों को बदल दिया गया है। यह संयंत्र 1986 में हुए दुनिया के सबसे भयावह परमाणु हादसे का गवाह है। अधिकारी लगातार इस बात को लेकर चिंता जता रहे थे कि कर्मचारियों से पिछले कई हफ्तों से बिना ब्रेक के अत्यधिक काम करवाया जा रहा है, जिसके चलते वे बुरी तरह से थक चुके हैं और निष्क्रिय संयंत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। हालांकि, चेरनोबिल संयंत्र का प्रबंधन संभालने वाले अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि कर्मचारियों को छुट्टी देने और उनकी जगह नए लोगों को तैनात करने पर सहमति कैसे बनी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट