दिल्ली में आरआरआर की टीम ने किया ग्रैंड प्रमोशन, आमिर खान भी आए नजर…
नई दिल्ली, 21 मार्च। साउथ इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ये इंतजार खत्म होने को है। ये फिल्म 25 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में ‘आरआरआर’ की पूरी कास्ट जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है। रविवार की शाम आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण और आमिर खान भी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के सीपी में पूरी कास्ट ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। आरआरआर की स्टार कास्ट दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार को पहुंची जहां उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ नजर आई। पीवीआर के बाहर उमड़े इनके फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। खास बात ये रही कि इस दौरान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी इस दौरान नजर आए। जो फिल्म का प्रमोशन तो करते दिखे ही साथ ही उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर के गाने नाचो नाचो का सिग्नेचर स्टेप भी किया। इस दौरान ब्राउन औप ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अपने कैजुअल फंकी लुक से फैंस को ट्रेंडी फैशन गोल दिया है। बता दें इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट, अजय देवगन, स्टारर ‘आरआरआर’ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं दिल्ली से पहले आरआरआर की लीड कास्ट निर्देशक एसएस राजामौली के साथ गुजरात पहुंची थी जहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से फिल्म का प्रमोशन किया। आरआरआर वो पहली फिल्म है जिसका प्रमोशन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…